भारत की डॉक्टर ने मिस इंग्लैंड का ताज किया अपने नाम

भारतीय मूल की निवासी डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैंड 2019 का ताज अपने नाम किया है. भाषा न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि बुद्धिमान भी काफी हैं, भाषा की आइक्यू लेवल की तुलना दुनिया के सबसे बड़े साइंटिस्ट आइंस्टीन से की जाती है.

1 /10

भारतीय मूल की डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने ‘मिस इंग्लैंड-2019’ का ताज अपने नाम कर चुकी हैं.

2 /10

23 वर्षीय भाषा का परिवार भारत का मूल निवासी हैं पर अभी पूरा परिवार डर्बी में रह रहा है.

3 /10

पेशे से भाषा एक डॉ. हैं और उन्होंने नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से मेडिसिन और सर्जरी में ग्रेजुएट हैं.

4 /10

भाषा पांच भाषाएं बोल सकती हैं, वह अंग्रेजी और हिंदी के साथ बांग्ला, जर्मन और फ्रेंच भाषा जानती हैं.

5 /10

भाषा का आईक्‍यू 146 है जबकि मशहूर वैज्ञानिक आइंस्‍टीन का आईक्‍यू लेवल 160 था.

6 /10

मिस इंग्लैंड का खिताब जीतने के कुछ घंटे बाद ही लिंकनशायर, बॉस्टन के पिलग्रिम अस्पताल में भाषा ने नई नौकरी शुरू की.

7 /10

भाषा मुखर्जी के माता-पिता हिंदुस्‍तानी हैं पर वह  9 साल की उम में ही अपने पैरेंट्स के साथ लंदन चली गई थीं.

8 /10

भाषा बुद्दिमानता और सुंदरता का एक उदाहरण हैं.

9 /10

 भाषा ने इस प्रतियोगिता में दक्षिण-एशियाई समुदाय, अल्पसंख्यक समुदाय और डर्बी का प्रतिनिधित्व किया था. 

10 /10

भाषा मॉडलिंग के साथ ही डॉक्टर बन अपनी प्रेक्टिस भी  कर रही हैं.