अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस में अक्षरा टॉप रैंकिंग में आती हैं.
अक्षरा सिंह को भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में गिना जाता है.
अक्षरा एक बेहतरीन स्टेज परफॉरमेंस के लिए भी जानी जाती हैं, एक स्टेज परफॉरमेंस के लिए अक्षरा मोटी रकम चार्ज करती हैं.
अक्षरा के माता-पिता दोनों ही अभिनय की दुनिया से संबंध रखते हैं और यही वजह है कि अक्षरा के लिए अभिनय की दुनिया कोई नई नहीं थी.
अक्षरा को फिल्म भी अचानक से ही मिला. कहा जाता है कि भोजपुरी सुपरस्टार किसी काम से अक्षरा के पिता से मिलने उनके घर गए थे वहीं उनकी नजर अक्षरा पर पड़ी. अक्षरा को देखकर रवि किशन ने अपने अगली फिल्म में अक्षरा को हिरोइन का ऑफर दे दिया.
अक्षरा को ज्यादातर पवन सिंह के साथ ही फिल्मों में देखा जाता है. अक्षरा फिल्मों के अलावा एंकरिंग भी करती देखी जाती हैं.
अक्षरा साइंस में स्नातक की डिग्री ले चुकी हैं. अक्षरा और भोजपुरी सिंगर व एक्टर पवन सिंह के अफेयर की खबरें भी उठी हैं.
अक्षरा का जन्म 30 अगस्त 1993 में मुबंई में हुआ और वहीं से अक्षरा ने अपनी स्कूलिंग व कॉलेज पूरी की.
भोजपुरी सिनेमा में आने से पहले अक्षरा ने टीवी सीरियल काला टीका से अभिनय की शुरुआत की थी.
अक्षरा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. 2011 में अक्षरा ने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'प्राण जाई पर वचन न जाई' से की.
अक्षरा भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी हिरोइनों में भी शामिल हैं.
अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार कल्लू को डेट करने को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
अगली गॅलरी