भले ही बिग बॉस-13 में विजेता बनकर सिद्धार्थ शुक्ला निलके लेकिन इस सीजन के हर कंटेस्टेंड को शो ने बहुत कुछ दिया. आसिम रियाज को घर से बाहर निकलते ही फिल्में और कई प्रोजेक्ट मिलें जिसकी शूटिंग में आसिम व्यस्त चल रहे हैं.
बिग बॉस सीजन 13 ने लोगों को इतना एंटरटेन किया कि शो खत्म हुए दो हफ्ते हो चुके हैं लेकिन लोग आज भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.
आसिम रियाज को बिग बॉस से लेकर कई प्रोजेक्ट मिले हैं जिसके चलते वह व्यस्त चल रहे हैं. इनमें से एक एल्बम सांग है जो आसिम बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन के साथ फिल्मा रहे हैं. सेट से आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि जैकलीन किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं.
बिग बॉस के पूरे सीजन जिन कंटेस्टेंट ने लोगों को बांधे रखा उसमें आसिम रियाज का नाम भी टॉप लिस्ट पर था.
आसिम ने खुद भी नहीं सोचा होगा कि बिग बॉस में जाकर उन्हें दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा और वह इस मुकाम तक पहुंचेंगे.
जैकलिन और आसिम ने सेट से पहले दिन ही साथ में मस्ती करती हुई तस्वीरें साझा की थी.
आसिम और जैकलिन की वीडियो शूटिंग पूरी हो चुकी है और दोनों के फैन्स उत्सुकता से इस एल्बम का इंतजार कर रहे हैं.