Birthday Special: साउथ के ये सुपरस्टार नहीं बनना चाहते थे एक्टर

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष आज अपना 37वांं बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं धनुष की लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे.

1 /10

धनुष का असली नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा है जो बहुत कम लोग जानते हैं.

2 /10

धनुष एक निर्माता, गीतकार और पाश्रर्व गायक भी हैं.

3 /10

धनुष को फिल्म‘आदुकलम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है.

4 /10

धनुष का जन्म तमिल फिल्मों के निर्देशक और निर्माता, कस्तूरी राजा के घर हुआ.

5 /10

धनुष को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन भाई निर्देशक सेलवा राघवन के कहने पर उन्होंने अपना फिल्मों की तरफ रूझान किया.

6 /10

धनुष ने हिन्दी फिल्मों में अपनी शुरुआत फिल्म ‘रांझणा’ से की जिसके लिए समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की.

7 /10

शादी के बाद भी 2011 में फिल्म के सेट से श्रुति हासन और धनुष  के बीच अफेयर की खबरें आई थीं..

8 /10

धनुष अपना गाना ‘वाय दिस कोलावरी डी’ से यूट्यूब पर छा गए जिससे उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली.

9 /10

2011 में धनुष को पेटा (PETA) ने “Hottest Vegetarian” के खिताब से  नवाजा.

10 /10

धनुष ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की जिससे उन्हें दो बच्चे भी हैं.