आम लोगों की तरह हमारे सेलेब्स को भी क्रिसमस (Christmas) का इंतजार होता है. हर स्टार क्रिसमस (X-Mas) की तैयारी में लगा हुआ है और इसी बीच अपनी बोल्ड (Bold Photos) और न्यूड तस्वीरों (Nude Photos) व वीडियो की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी क्रिसमस की तैयारी कर चुकी हैं.
अपनी बोल्ड (Bold Photos) और न्यूड तस्वीरों (Nude Photos) व वीडियो की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी क्रिसमस की तैयारी कर चुकी हैं.
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) x-mas ट्री के साथ हॉट पोज देती नजर आ रही हैं और इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- सेक्सी संता.
शर्लिन चोपड़ा हर साल क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस को सरप्राइज देती हैं और इस बार भी शर्लिन ने अपने बोल्ड अवतार से फैंस को चौंका दिया है.
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) हिंदी सिनेमा में अपने ग्लैमरस अंदाज और प्लेबॉय मैगजीन के लिए जानी जाती हैं.
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2005 में फिल्म टाइमपास से की थी.