अपने हॉट अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं बिपाशा

ब्लैक ब्यूटी के नाम सेे फिल्मी जगत में मशहूर बिपाशा ने फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में एंट्री की. बिपाशा ने कई सुपरहिट फिल्मों से नाम कमाया. बिपाशा ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया.

1 /10

बिपाशा बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हैं. बिपाशा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है.

2 /10

बिपाशा ने फिल्मों में एंट्री 2001 में अजनबी से की लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर बिपाशा ने फिल्म राज में काम किया.

3 /10

बिपाशा फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक है और 2010 में बिपाशा ने अपना फिटनेस डीवीडी भी लांच किया जिसका नाम लव यूअर सेल्फ है.

4 /10

बिपाशा को उनकी पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला.

5 /10

बिपाशा अपनी करियर से लेकर अफेयर के लिए भी जानी जाती हैं. बिपाशा ने फिल्मों में एंट्री के बाद डीनो मोरिया, जॉन अब्राहम, राणा दगगुबाती, हरमन बावेजा को डेट किया.

6 /10

फिल्मों में आने से पहले बिपाशा ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और सुपर मॉडल के तौर पर अपनी पहचान बनाई.

7 /10

बिपाशा ने फिल्मों में आने से पहले ही कई मैगजीन के कवर पेज में अपनी जगह बनाई.

8 /10

बिपाशा का सबसे लंबा अफेयर जॉन अब्राहम के साथ चला दोनों ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया. 

9 /10

2015 में बिपाशा की लाइफ में करण सिंह ग्रोवर आएं और दोनों ने 2016 में शादी कर ली.

10 /10

बिपाशा को साल 2011, 2012 और 2013 में टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा सबसे आकर्षक महिलाओं की सूची में रखा गया था.