एक्ट्रेस लवीना लोध के आरोपों के बाद कई नए नाम सामने आ रहे हैं. इन नामों में एक नाम खामोशियां एक्ट्रेस सपना पब्बी (Sapna Pabbi) का भी है. NCB सपना के मुंबई स्थित आवास पर समन भेज चुका है.
एक्ट्रेस लवीना लोध के आरोपों के बाद कई नए नाम सामने आ रहे हैं. इन नामों में एक नाम खामोशियां एक्ट्रेस सपना पब्बी (Sapna Pabbi) का भी है. NCB सपना के मुंबई स्थित आवास पर समन भेज चुका है.
सपना पब्बी (Sapna Pabbi) ने 2015 में फिल्म खामोशियां से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
सपना (Sapna Pabbi) एक ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल हैं और साथ ही वह भारतीय इंडस्ट्री में भी अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हैं.
फिल्मों के अलावा सपना (Sapna Pabbi) OTT प्लेटफॉर्म पर भी नजर आ चुकी हैं. वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ अटैक में नजर आई थी.
वहीं सपना (Sapna Pabbi) अपने एक ट्वीट कर कहा कि वे फिलहाल लंदन में अपनी फैमिली के साथ हैं और वे भारत छोड़कर कहीं नहीं गई हैं.