इस साल हर त्योहार कोरोना की वजह से थोड़ा फीका जरूर हो गया लेकिन हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने इसमें भी रंग भर दिए.
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ने भी आपस में राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया.
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ कुछ इस तरह से राखी मनाई.
इस मौके पर सारा ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कृति सेनन और नुपूर सेनन एक दूसरे के काफी क्लोज है. दोनों ही बहनें अकसर साथ देखी जाती हैं, राखी के मौके पर कृति ने यह तस्वीरें शेयर कर नुपूर के लिए कैप्शन लिखा.
कृति ने नुपूर को अपनी जिंदगी का सबसे स्पेशल इंसान बताया.