बॉलीवुड में रिश्ते बनते और टूटते रहते हैं लेकिन 2021 में बॉलीवुड कपल की लंबी लिस्ट है जो शादी करने जा रहे हैं.
बॉलीवुड की क्यूटेस्ट कपल में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी 2021 में शादी करने जा रहे हैं और इस बात को खुद रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था. इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते वह साल 2020 में शादी नहीं कर सके लेकिन खबरों की मानें तो यह कपल शादी के लिए पूरी तरह तैयार है.
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मॉडल रोहमन शॉल (Rohman Shwal)को पिछले कुछ सालों से डेट कर रही हैं. रोहमन सुष्मिता से उम्र में काफी छोटे हैं लेकिन यह कपल भी 2021 में शादी करने जा रहा है.
सिटी लाइफ से शुरू हुई राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) की लव लाइफ को करीब 8 साल हो चुके हैं. यह जोड़ी लंबे समय से डेट कर रहे हैं और इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
मरजावां एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और आदर जैन (Aadar Jain) की लव स्टोरी तब जग जाहिर हो गई थी जब तारा आदर जैन के भाई अरमान जैन की शादी के हर समारोह में शामिल हुईं. इतना ही नहीं तारा ने आदर के साथ मिलकर डांस परफॉर्मेंस भी की. हालही में यह कपल मालदीव ट्रीप से भी लौटे हैं. तारा और आदर भी 2021 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) लंबे समय से नताशा दलाल (Natasha Dalal) को डेट कर रहे हैं. दोनों की सगाई की खबरें तो पहले भी आ चुकी है और पिछले साल दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका लेकिन खबरों की मानें तो 2021 में यह जोड़ी शादी करने के लिए तैयार है और यह फैसला धवन और दलाल परिवार ने मिलकर लिया है. नताशा हर जगह वरुण के साथ नजर आती रहती है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की डेटिंग खबरें लंबे समय से चर्चा में है. फिलहाल यह कपल गोवा में एंज्वॉय कर रहे हैं. और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) करीब 2 साल से डेट कर रहे हैं. खबरों की मानें तो अप्रैल महीने में यह कपल शादी कर सकते हैं.
ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फजल (Ali Fazal) 2020 के अप्रैल महीने में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से दोनों की शादी की तारीख आगे बढ़ गई. और अब यह कपल 2021 में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं.