बॉलीवुड की गलियों में क्या रहा इस हफ्ते के लेटेस्ट ट्रेंड. देखिए क्या पहन कर निकली आपकी फेवरेट स्टार, पूरे हफ्ते के बेस्ट पांच लुक पर एक नजर.
सारा अली खान ने अपने फ्रेश लुक के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
यामी गौतम की जंपशूट को आप भी पार्टी लुक की तरह या कैजुअल लुक के लिए अपना कर फैशन का टच दे सकती हैं.
कृति सेनन इस ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थी.
अनन्या पांडे की ड्रेसिंग इंडियन और वेस्टर्न दोनों में ही काफी अच्छी है.
नुसरत भरुचा भी इस हफ्ते कैमरे में कैद की गई.