साल 2020 फिल्मी जगत के लिए एक बुरे सदमे जैसा था. पिछले साल बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई मंझे सितारों को हमेशा के लिए खो दिया. जिन सितारों के जाने से इंडस्ट्री खाली हो गई उसमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे अभिनेता शामिल हैं. इन सितारों की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी इन सितारों की मौत पर भरोसा कर पाना मुश्किल था. बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी उनकी आखिरी फिल्म रिलीज की गई थी. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ जब किसी एक्टर के गुजरने के बाद उनकी फिल्म रिलीज हुई हो. सुशांत से पहले भी कई ऐसे सितारे हैं जिनकी मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म रिलीज हुई थी.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर पर आत्महत्या कर ली थी. 'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म थी. 6 जुलाई को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. उनकी मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद इस फिल्म को 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने सभी फैंस की आंखे नम कर दी थी.
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्टार रही श्रीदेवी (Shridevi) की बाथरूम के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की अचानक मौत से उनके फैन्स बेहद दुखी हो गये थे. श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नज़र आई थीं जिसका उनका एक कैमियो रोल प्ले किया था. यह फिल्म दिसंबर, 2018 में रिलीज़ हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे.
90 के दशक में दिव्या भारती (Divya Bharti) सबसे टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकीं थी. दिव्या की मौत के बाद उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से एक तेलुगू फिल्म ‘थोली मुद्धू’ थी, जिसकी शूटिंग के दौरान ही एक्सीडेंट में दिव्या की डेथ हो गई. उनकी डेथ के बाद दो हिंदी फिल्में ‘रंग’ और ‘शतरंज’ रिलीज हुईं. 9 साल की उम्र में अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स सदमे में थे. उस समय इस फिल्म को देखने वाले हर इंसान की आंखे नम थी.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने तीन दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. लेकिन 18 जुलाई 2012 को उनकी मौत कैंसर से हो गई. उनकी मौत के 2 साल बाद उनकी आखिरी फिल्म 'रियासत' रिलीज हुई थी. जिसने बड़े पर्दें पर काफी धमाल मचाया था.
6 जनवरी 2017 को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओमपुरी (Ompuri) का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी. उनकी मौत के एक महीने पहले उन्होंने फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी की थी. जो कि 25 जून 2017 को रिलीज हुई थी.
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irfan Khan) की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ़ स्कोर्पियंस' जनवरी 2021 में रिलीज होगी. उनकी यह फिल्म बेहद खास होगी वाली है क्योंकि उनकी मौत के बाद ये उनकी आखिरी फिल्म है. इरफान का 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था.