'बॉम डिगी-डिगी गर्ल' है सोशल मीडिया सेंसेशन

साक्षी मलिक काफी लंबे समय से मॉडलिंग कर रही हैं लेकिन उनके गाने बॉम डिगी-डिगी से उन्हें सही मायने में पहचान मिली. साक्षी के सोशल मीडिया पर किसी भी एक्ट्रेस की  तुलना में कहीं ज्यादा फैैन फॉलोइंग है.

1 /13

साक्षी मलिक एक भारतीय मॉडल हैं. साक्षी मलिक का जन्म 22 जनवरी 1993 में हुआ. 

2 /13

साक्षी अपने फिगर को लेकर भी वह फैमस हैं. साक्षी कई ब्रांड की ब्रांड अंबेसडर बन चुकी हैं.

3 /13

साक्षी ने पीसी ज्वेल्लर्स, फ्रेशलुक, नायका जैसे ब्रांडों के लिए काम किया. 

4 /13

स्कूलिंग पूरी कर साक्षी ने दिल्ली से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की.

5 /13

इंजीनियरिंग करने के दौरान ही साक्षी का रूझान मॉडलिंग की तरफ गया.

6 /13

इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर साक्षी अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुबंई चली गई.

7 /13

साक्षी का जन्म कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ.

8 /13

मुबंई जाने के बाद साक्षी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत पंजाबी एलबम सांग कुड़िए स्नैपचैट वालिए सॉन्ग से किया.

9 /13

इंस्टाग्राम पर साक्षी के 3.8 मिलियन फॉलोवरस हैं.

10 /13

साक्षी ने कई टीवी विज्ञापनों के लिए भी काम किया है.

11 /13

सोशल मीडिया पर साक्षी काफी एक्टिव रहती हैं. साक्षी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल होती रहती हैं.

12 /13

साक्षी मलिक मॉडलिंग के साथ ही अभिनय की दुनिया से भी जुड़ी हुई हैं. साक्षी को इंटरनेट सेंसेशन भी कहा जाता है.

13 /13

साक्षी को फिल्म 'सोनू के टिट्टू की स्वीटी' फिल्म के एक गाने बोम 'बॉम डिग्गी डिग्गी' ने रातों रात एक चमकता हुआ सितारा बना दिया.