CM योगी की सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है? देखें- यूपी पुलिस से लेकर NSG कमांडो का अभेद्य कवच

Yogi Adityanath Security Increasing: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और सख्त की जाएगी. योगी की सुरक्षा के लिए लाखों-करोड़ों रुपये मंजूर किए गए हैं

Yogi Adityanath security budget pass:  सीएम योगी को Z+ सुरक्षा मिली हुई है और अब सीएम योगी की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी.

1 /6

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी. सीएम योगी की सुरक्षा के लिए 151.80 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं. फिलहाल सीएम योगी को Z+ सुरक्षा मिली हुई है और अब सीएम योगी की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी.

2 /6

दरअसल, शासन ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य अति विशिष्ट और विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. ऐसे में सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर लाखों-करोड़ों रुपये मंजूर किए हैं.

3 /6

गृह विभाग ने जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए 134 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. इसमें 10 BR ब्रीफकेस, कमांडो के लिए आठ BR हेलमेट और BR जैकेट और 10 होल्स्टर खरीदे जाएंगे.

4 /6

यूपी पुलिस ने उनकी सुरक्षा पर आसमानी निगरानी के लिए कुछ ड्रोन भी हाल में खरीदे थे. बता दें कि सीएम योगी सबसे ज्यादा सुरक्षा वाले 5 मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं.

5 /6

सबसे ज्यादा सुरक्षा वाले 5 सीएम की बात करें तो उनमें योगी आदित्यनाथ, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम भगवंत मान, सीएम नीतीश कुमार और सीएम मोहन यादव हैं.

6 /6

सीएम योगी के कमांडो आधुनिक हथियारों से लैस होंगे. पहले लेयर की सुरक्षा NSG कमांडो करते हैं. फिर दूसरे लेयर में यूपी पुलिस के कमांडो होते हैं. इसके बाद CISF कमांडो और फिर चौथी लेयर में यूपी पुलिस सुरक्षा संभालती है.