आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राजपथ पर चल रहे हुनर हाट में पहुंचे. जहां उन्होंने लिट्टी-चोखा खाकर कुल्हड़ की चाय पी और लोगों के साथ सेल्फ़ी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई रोचक तस्वीरें सामने आईं.
पीएम मोदी ने दोपहर के भोजन के तौर पर लिट्टी चोखा का मजा लिया. लिट्टी चोखा के साथ कुल्हड़ चाय की भी चुस्कियां लीं. लिट्टी चोखा का स्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने स्टॉल पर रुककर भुगतान भी किया.
पीएम मोदी ने हुनर हाट में लिट्टी चोखा का भी जायका लिया. पीएम मोदी एक स्टाल पर बिहार का खास व्यंजन लिट्टी चोखा खाने पहुंचे. PM खुद लिट्टी लेने स्टाल पर पहुंच गए.
इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली. पीएम को अपने सामने देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेकर वाकई इन लोगों का दिन बन गया.
पीएम मोदी ने हुनर हाट के स्टाल्स की खूबियों को बारीकी से देखा और समझा. पीएम मोदी को अपने साथ पाकर वहां मौजूद आर्टिस्ट भी खुश हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुनर हाट में अलग-अलग प्रतिभाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने चाय की चुस्की भी ली. कुल्हड़ चाय पीने के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान एक स्टाल पर पहुंचे, जहां एक बच्ची ने उनकी पेंटिंग बनाई थी. इस पेंटिंग को उन्होंने अपने हाथों में लेकर बारीकी से देखा और इस पेंटिंग के लिए बच्ची की सराहना की.
इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान के कठपुतली कलाकारों के पास पहुंचे और उनके संगीत का लुत्फ उठाया. पीएम मोदी यहां पहुंचकर इतने खुश हुए कि उन्होंने खुद भी संगीत में हाथ आजमाना शुरु कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक शिल्पकार ने अपने हाथ से बनाई तोप दिखाई, जिसे देखकर पीएम मोदी बच्चों की तरह उत्साहित हो गए.