सुनील शेट्टी की लाडली बेटी आथिया को डेट कर रहे हैं K.L.Rahul!

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बॉलीवुड हसीनाओं की लव स्टोरी काफी पूरानी है जिसमें कुछ शादी तक पहुंचती है तो कुछ समय के साथ खत्म हो जाता है. इसी में से एक कहानी है एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल (K.L.Rahul) की.

1 /8

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बॉलीवुड हसीनाओं की लव स्टोरी काफी पूरानी है जिसमें कुछ शादी तक पहुंचती है तो कुछ समय के साथ खत्म हो जाता है. इसी में से एक कहानी है एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल (K.L.Rahul) की.

2 /8

बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)का नाम इन दिनों टीम इंडिया के क्रिकेटर के एल राहुल  (K.L.Rahul)  के साथ खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

3 /8

 दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है लेकिन दोनों कई दफा साथ देखे जा चुके हैं.  

4 /8

के एल राहुल  (K.L.Rahul)  के बर्थडे के मौके पर अथिया (Athiya Shetty) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसके बाद लोगोंं ने दोनों के रिश्ते को नाम देना शुरू कर दिया.

5 /8

राहुल  (K.L.Rahul)  के साथ तस्वीर शेयर करते हुए आथिया (Athiya Shetty) ने कैप्शन में लिखा है कि- 'हैप्पी बर्थडे माई पर्सन.

6 /8

7 /8

8 /8