पाकिस्तानी पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी (Yusuf Raza Gilani) और गृह मंत्री रहमान मलिक ( Rehman Malik) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सिंथिया डी रिची (Cynthia D ritchie) को 15 दिन में पाकिस्तान (Pakistan) छोड़ने का आदेश दिया गया है. सिंथिया एक अमेरिकी ब्लॉगर है लेकिन उनके ब्लॉग काफी विवादों में रहे हैं.
अमेरिकी ब्लॉगर सिंथियी डी रिची (Cynthia D ritchie) को अगले 15 दिनों में पाकिस्तान (Pakistan) छोड़ना होगा. सिंथिया पाकिस्तान में पिछले 10 साल से भी अधिक समय से रह रहीं हैं.
पाकिस्तानी आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार को सिंधिया (Cynthia D ritchie) के वीजा की अवधि बढ़ाने के अनुरोध को खारिज कर दिया. बता दें कि सिंथिया ने इसी साल जून में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था.
सिंथिया (Cynthia D ritchie) के ऊपर अपने एक लेख के माध्यम से पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लग चुका है और इसके खिलाफ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने सिंथिया पर केस भी दर्ज करवाया था.
बेनजीर की पार्टी पीपीपी के नेताओं ने सिंथिया (Cynthia D ritchie) के खिलाफ मोर्चा भी खोला और इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आंतरिक मंत्रालय को आदेश दिया था कि वह सिंथिया (Cynthia D ritchie) के पाकिस्तान में रहने और उनके वीजा को बढ़ाने के बारे में सही फैसला करें जिसके बाद आंतरिक मंत्रालय ने सिंथिया को देश छोड़ने का आदेश दिया है. सिंथिया का वीजा 31 अगस्त को रद्द हो जाएगा.
सिंथिया (Cynthia D ritchie) पाकिस्तान में पिछले 10 साल से रह रही हैं. सिंथिया ने पीपीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर यौन हिंसा का आरोप लगाया था. इसके अलावा वह पीपीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक पर साल 2011 में उनका रेप किए जाने का भी आरोप लगा चुकी हैं. सिंथिया ने पीपीपी के ही नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर भी यौन हिंसा का आरोप लगाया.