बिपरजोय से पहले ये 5 चक्रवाती तूफान भी मचा चुके हैं तबाही, लाखों लोगों की हुई थी मौत

पाकिस्तान के कराची और अपने देश के गुजरात के तटीय जिलों में अरब सागर का चक्रवात बिपरजोय तूफान नुकसान पहुंचाने वाला है. हर दिन यह तूफान खतरनाक बनता जा रहा है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है. चलिए जानते है कि बिपरजोय से पहले किन 5 साइक्लोन ने तबाही मचाई थी.

पाकिस्तान के कराची और अपने देश के गुजरात के तटीय जिलों में अरब सागर का चक्रवात बिपरजोय तूफान नुकसान पहुंचाने वाला है. हर दिन यह तूफान खतरनाक बनता जा रहा है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है. चलिए जानते है कि बिपरजोय से पहले किन 5 साइक्लोन ने तबाही मचाई थी.

1 /5

साल 1970 में आए इस साइक्लोन की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें करीब 5 लाख लोग मरे थे. यह तूफान 8 नवंबर 1970 को बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ था.  12 नवंबर को पूर्वी पाकिस्तान में पहुंचकर इसने कहर बरपाया था. 

2 /5

इसे इतिहास के सबसे खतरनाक साइक्लोन में से एक माना जाता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इसमें मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा थी. बता दें कि इस साइक्लोन से करीब 3.5 लाख लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.  

3 /5

वियतनाम में आए हैपोंग तूफान भी बेहद ही खतरनाक तूफान था. बता दें कि इस तूफान से करीब 3 लाख लोग मौत के मुंह में समा गए थे. 27 सितंबर 1881 को शुरू हुए इस तूफान ने 8 अक्टूबर को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया था. 

4 /5

इस साइक्लोन ने 29 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर 1876 तक कहर मचाया था. इसमें लगभग 2 लाख लोग मारे गए थे. इस तूफान में आधे से ज्यादा लोग साइक्लोन के साथ बह गए, जबकि आधे लोग बाद में भूखमरी की वजह से मारे गए थे. ये तूफान बेहद ही खतरनाक तूफानों में से एक है. 

5 /5

25 नवंबर 1839 को आंध्र प्रदेश के कोरिंगा में आए इस साइक्लोन में करीब 3 लाख लोग मारे गए थे. वहीं इसने  करीब 25 हजार जहाजों को भी बर्बाद किया था. बता दें कि इस साइक्लोन के दौरान 40 फीट ऊंची लहरें उठ रही थी.