Devendra Fadnavis Love Story: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके सोशल मीडिया पर भी बड़ी तादाद में फॉलोअर्स हैं. आइए, जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात हुई.
Devendra Fadnavis Wife: देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देवेंद्र की पत्नी अमृता फडणवीस भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. चलिए, देवेंद्र और अमृता की लव स्टोरी जानते हैं.
महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे पहले भी दो बार राज्य के CM रहे हैं. एक बार वे पूरे 5 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं. फडणवीस शिंदे सरकार में डिप्टी CM भी रहे थे. चलिए जानते हैं देवेंद्र फडणवीस की लव स्टोरी क्या है.
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाम अमृता फडणवीस है. दोनों की शादी साल 2005 में हुई थी. तब तक देवेंद्र मुख्यमंत्री नहीं बने थे. अमृता कसर लाइमलाइट में रहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री के नामी लोगों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.
अमृता महाराष्ट्र के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ शरद रानाडे और स्त्री रोग विशेषज्ञ चारुलता रानाडे की पुत्री हैं. अमृता की देवेंद्र से शादी हुई, तब वे एक बैंकर के तौर पर काम करती थीं. अब अमृता गानों और एक्टिंग जैसे प्रोजेक्ट्स करने के चलते चर्चा में रहती हैं.
अमृता और देवेंद्र ने अरेंज मैरिज की थी. दोनों को शादी से पहले कॉमन फ्रेंड शैलेश जोगलेकर के घर पर मिलवाया गया था. दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की थी. तब देवेंद्र विधायक हुआ करते थे.
अमृत ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने पहले मुझे टेंशन में थी. नेताओं को लेकर मेरे दिमाग में नेगेटिव छवि थी. लेकिन देवेंद्र से मिलने के बाद डर गायब हो गया. मैंने जाना कि देवेंद्र सच्चे और डाउन टू अर्थ इंसान हैं.' इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.