बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में ही इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. फैंस आज भी नम आंखों से उन्हें याद करते हैं और उनके निभाए हुए किरदारों को कभी भुला नहीं जा सकता. इंडस्ट्री दिव्या की एक बहन भी अपनी किस्मत आजमां चुकी हैं.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं उनकी एक्टिंग और दिलकश अदाओं का आज भी कोई मुकाबला नहीं है. दिव्या ने 5 अप्रैल 1993 को सिर्फ 19 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कम ही लोग जानते हैं कि इंडस्ट्री में दिव्या की एक बहन भी हो, जो अपनी किस्मत आजमाने सिनेमाजगत में आई थी.
हम यहां दिव्या की चचेरी बहन कायनात अरोड़ा की बात कर रहे हैं. जिन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है. कायनात का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा. कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें कोई खास कामयाबी हासिल नहीं हो पाई. वहीं, शायद ही किसी को पता होगा कि कायनात अपने खराब करियर का कारण अपनी दिवंगत बहन दिव्या भारती को मानती हैं.
कुछ वक्त पहले कायनात ने अपने एक इंटरव्यू में दिव्या भारती की बहन होने की बात को लेकर कहा था कि इतने फेमस रिश्तेदार होना भी हमेशा अच्छा नहीं होता. हालांकि, उन्होंने वह ये भी कह चुकी हैं कि वह दिव्या की बहुत इज्जत करती हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें दिव्या की बहन होने का कभी कोई फायदा नहीं मिला.
कायनात ने कहा था कि दिव्या भारती की बहन होने की वजह से ही उन पर बोझ और बढ़ गया है. क्योंकि लोग उनके साथ ही आपकी तुलना करना शुरू कर देते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि अगर दिव्या मेरी कजिन ना होती तो मैं अपने करियर में शायद और अच्छा प्रदर्शन कर पाती.
वैसे कायनात का ये भी कहना है कि वह खुद भी दिव्या भारती की बहुत बडी फैन हैं और वह उनके लिए एक प्रेरणा है. बता दें कि कायनात को कई फिल्मों में देखा जा चुका है. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठा' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा वह की दक्षिण भारतीय और हिन्दी फिल्मों का भी हिस्सा बनीं. फिलहाल कायनाम पंजाबी सिनेमा में काफी एक्टिव हैं.