टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने अपनी खूबसूती और एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. दिव्यांका के कई शोज हिट रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दिव्यांका की छोटी बहन भी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अग्निपथ से की. जी हां हम बात कर रहे हैं कनिका तिवारी (Kanika Tiwari) की. फिल्म में कनिका ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी.
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टेलीविजन पर अपनी एक खास जगह बना चुकी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी कजिन कनिका तिवारी (Kanika Tiwari) भी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है.
2012 में फिल्म अग्निपथ से कनिका तिवारी (Kanika Tiwari) ने डेब्यू किया था. फिल्म में कनिका ने ऋतिक की बहन का किरदार निभाया था.
दिव्यांका (Divyanka Tripathi) ने शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से करियर की शुरुआत की थी और आखिरी बार ये हैं मोहब्बतें में नजर आई थीं.
कनिका (Kanika Tiwari) ने महज 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में एंट्री की थी. कनिका के अभिनय की काफी सराहना की गई थी.
कनिका (Kanika Tiwari) हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्म बॉय मीट्स गर्ल (2014), कन्नड़ फिल्म रंगन स्टाइल (2014), और तमिल फिल्म अवी कुमार (2015) में काम किया है.
कनिका (Kanika Tiwari) भोपाल की रहने वाली हैं.
कनिका (Kanika Tiwari) ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र से किया था और अब वह 21 साल की हो चुकी हैं.
कनिका (Kanika Tiwari) अपनी बहन दिव्यांका को ही अपना प्रेरणास्त्रोत मानती हैं.
कनिका (Kanika Tiwari) ने कई फिल्मों में बड़े-छोटे किरदार निभाए हैं लेकिन अब वह बड़े मौके की तलाश में हैं.
कनिका (Kanika Tiwari) को अग्निपथ में यूं ही नहीं चुन लिया गया था बल्कि 6 हजार लड़कियों में उनका भी ऑडिसन हुआ था.
कनिका (Kanika Tiwari) का चुनाव 6 हजार लड़कियों में से किया गया. उनके टेलेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.
कनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब इस किरदार के ऑडिशन की तैयारी कर रही थी तो पहले बुआ ने धर्मा प्रोडक्शन की सारी जानकारी निकाली और पापा को बताया.
कनिका के मां-पापा का सपना था कि वह एक एक्ट्रेस बने.
कनिका की बहन दिव्यांका छोटे पर्दे पर सुपरहिट हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी सीरियल की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और उन्होंने ‘मिस भोपाल’ का खिताब जीता है.
2003 में दिव्यांका ने ‘पैंटीन ज़ी टीन क्वीन’ में भाग लिया था और ‘मिस ब्यूटीफुल स्किन’ का खिताब जीता था.
2004 में दिव्यांका त्रिपाठी ने भारत के ‘बेस्ट साइनस्टार की खोज’ में भाग लिया था और इस प्रतियोगिता में भी जीत दर्ज की.
दिव्यांका ने 2006 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘बनु मैं तेरी दुल्हन’ से अपने मुख्य किरदार का अभिनय करना शुरू किया था.
इसके बाद दिव्यांका ने सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में ‘डॉ इशिता’ का किरदार निभाया और खूब सराहना बटोरीं.
दिव्यांका अच्छी एक्ट्रेस के साथ साथ बहुत अच्छी डांसर भी हैं.
दिव्यांका ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 8’ को जीता था.
दिव्यांका अपने काम को लेकर हमेशा सीरियस रही हैं.
दिव्यांका को उनके काम के लिए काफी सराहना मिली है और यही वजह है कि उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
‘बनु मैं तेरी दुल्हन’ के को-स्टार शरद मल्होत्रा और दिव्यांका का अफेयर शो के समय ही शुरू हुआ और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
दिव्यांका शरद को लेकर काफी सीरियस थी और यही वजह थी कि दोनों का रिश्ता करीब 8 साल तक चला.
लेकिन 2015 में दिव्यांका और शरद का ब्रेकअप हो गया और इसकी वजह शरद का दिव्यांका को धोखा देना बताया जाता है.
शरद से उबरने के लिए दिव्यांका ने ये हैं मोहब्बते में काम करना शुरू किया और इसी सीरियल के दौरान उन्हें उनका हमसफर मिल गया.
एक पार्टी के दौरान दिव्यांका और विवेक दहिया साथ नजर आए थे. जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हें DIVEK नाम दे दिया.
एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया था कि उस समय तक विवेक और उनके बीच कुछ भी नहीं था लेकिन फैंस की वजह से दोनों एक दूसरे के करीब आएं.
जुलाई 2016 में दोनों परिवार की रजामंदी के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
दिव्यांका और विवेक की शादी भोपाल से हुई थी.
दिव्यांका और विवेक अब एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
दिव्यांका और विवेक ने हालही में एक नया घर लिया है.
लॉकडाउन के बीच दिव्यांका ने अपना अच्छा खासा वजन भी कम कर लिया है.