मुस्लिम देश में ये मशहूर डांसर हो गई 3 साल के लिए कैद, जानिए क्यों?

समा एल मासरी मिस्त्र की जानी मानी बेली डांसर और सोशल मीडिया स्टार हैं. लेकिन कुछ दिनों से समा खबरों में बनी हुई है, दरअसल समा को अश्लीलता फैलाने और आपत्तिजनक वीडियो डालने के लिए 3 साल की जेल और करीब 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

1 /5

समा के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोवर्स है. वहीं उनका टिकटॉक अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

2 /5

समा एल मासरी मिस्त्र की एक मशहूर बेली डांसर हैं. समा इन दिनों 3 साल की जेल और 14 लाख का जुर्माना सुनाए जाने की वजह से चर्चा में है.  

3 /5

समा को उत्तेजक और आपत्तिजनक वीडियोज और फोटोज डालने के लिए यह सजा सुनाई गई है.

4 /5

साल 2018 में मिस्र में एक साइबर क्राइम कानून बनाया गया था जिसके बाद सरकार को इंटरनेट का कॉन्टेंट सेंसर करने और सर्विलांस बैठाने का पूरा अधिकार दिया गया.

5 /5

समा और उनकी जैसी ही वीडियोज और फोटोज डालने वाली लड़कियों के खिलाफ संसद के सदस्य जॉन तलात ने कार्रवाई की मांग की गई थी.