ब्राइडल लुक के लिए गजरा या फ्लावर बन, जानें क्या है बेस्ट


लड़कियां अपने स्पेशल डे पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. ब्राइडल लुक के लिए लहंगे के साथ हेयरस्टाइल भी बेहद जरूरी है. स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए लड़कियां अक्सर कंफ्यूज रहती हैं कि गजरा बन या फिर फ्लावर बन क्या बेहतर है. 

ब्राइडल के लिए हेयर स्टाइल बेहद जरूरी होता है. हेयरस्टाइल से सारा लुक आता हैं. अधिकतर ब्राइडल हेयरस्टाइल को लेकर परेशान रहती हैं. आइए जानते हैं ब्राइडल के लिए गजरा  या फिर फ्लावर बन क्या है बेस्ट. 

 

1 /5

दुल्हन बनना हर लड़की का सपना होता है. स्पेशल डे पर लड़कियां अपने लुक्स को लेकर काफी ध्यान रखती है. मेकअप से लेकर लहंगा हर चीज पर ज्यादा फोकस करती हैं. 

2 /5

अगर आप वेडिंग डे पर साड़ी पहन रही हैं तो आपको व्हाइट कलर का गजरा बन बनवाना चाहिए. इस हेयरस्टाइल से आपको रॉयल लुक मिलेगा.   

3 /5

अगर आप लहंगे के साथ मॉर्डन लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप फ्लावर बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं.   

4 /5

रॉयल लुक के लिए गजरा बन हेयर स्टाइल काफी अच्छा है. गजरा हेयरस्टाइल को कैरी करना भी आसान है.   

5 /5

फ्लावर बन काफी हैवी होता है. लहंगे का दुपट्टा और फ्लावर की वजह से बन पर काफी असर पड़ता है.