सर्दियों में कर्ली बालों के लिए बेस्ट हैं तापसी पन्नू के ये हेयरस्टाइल, घुंघराले बालों में मिलेगा स्टाइलिश लुक

तापसी पन्नू एक्टिंग के साथ-साथ अपने कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. तापसी अक्सर अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. आप भी एक्ट्रेस की तरह कर्ली बालों में इन हेयरस्टाइल को बनाकर अपने लुक को क्लासी और स्टनिंग बना सकती हैं.

1/5

Taapsee Pannu

तापसी पन्नू के इस सेंटर पार्टीशन हाई बन हेयरस्टाइल को किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को आप जींस-विंटर टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. 

 

2/5

how to style curly hair

कर्ली बालों पर लूच चोटी बना सकती हैं. कर्ली बालों में लूज चोटी मैसी चोटी का लुक देता है. इस चोटी को आप सर्दियों में कश्मीरी कुर्ती पर ट्राई कर सकती हैं. 

 

3/5

Curly Hair Styling Tips

मैसी बन हेयरस्टाइल एक ऐसा हेयरस्टाइल जो हर तरह के बालों में अच्छा लगता है. खासकर कर्ली बालों में मैसी बन हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगता है. इस बन को आप आसानी से बना सकते हैं. 

 

4/5

Taapsee Pannu Hairstyle

अगर आपको कोई ऑफिशियल आउटफिट पहना है तो आप मैसी लो पोनीटेल बना सकती हैं. तापसी की तरह फ्रंट से दो लट निकाल लें. यह आपके लुक स्टनिंग लुक देगा. 

 

5/5

taapsee pannu hairstyle

कर्ली बालों की महिलाएं अक्सर ओपन हेयर करती हैं, लेकिन आप भी डिफरेंट लुक के लिए तापसी की तरह फ्रेंच चोटी लो बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं. इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को 2 हिस्से में बांट लें. इसके बाद दोनों सेक्शन में फ्रेंच चोटी बनाएं. चोटी बनाते हुए नीचे आते ही बालों से लो बन बना लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link