Happy B`day Rajesh Khanna: फिल्मों के पहले सुपरस्टार की ``रोमांस`` से भरी जिंदगी

1966 में फिल्म ``आखिरी खत`` से हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Superstar Rajesh Khanna) ने जो मुकाम हासिल किया उस तक पहुंचने का सपना लाखों-करोड़ों लोग देखते हैं. राजेश ने कई सुपरहिट फिल्में दी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी विवादों से घिरी रही. आज हम बात करेंगे राजेश खन्ना की जिंदगी में आई हसीनाओं का.

1/6

लगातार 15 सोलो सुपरहिट फिल्में

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)  को फिल्मों का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. राजेश को लोग प्यार से काका भी कहते हैं. वर्ष 1969 से 1971 के बीच राजेश खन्ना ने लगातार 15 सोलो सुपरहिट फिल्में दी जो शायद ही किसी एक्टर ने किया हो. लेकिन जहां फिल्मों के सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्मी जीवन सफलता से भरा हुआ था तो वहीं प्यार के पिच पर वह लंबी पारी नहीं खेल सकें.

2/6

पहला प्यार अंजु महेंद्रु

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के अफेयर की बात करें तो उनका पहला प्यार अंजु महेंद्रु (Anjum Mahendru) थी. राजेश और अंजु का रिश्ता तब से था जब राजेश फिल्मों के स्टार नहीं थे लेकिन राजेश खन्ना की फिल्मों में एंट्री के साथ ही इनका रिश्ता टूट गया. अंजु को फिल्मों में तो पहचान नहीं  मिली लेकिन मॉडलिंग और सीरियल में काफी काम किया हुआ है. 

 

3/6

देवयानी चोबल संग अफेयर

अंजू के बाद राजेश (Rajesh Khanna) के जीवन में देवयानी चोबल आई पर इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. देबयानी पेशे से एक जर्नलिस्ट थीं.

4/6

1973 में डिंपल कपाड़िया संग शादी

देवयानी के बाद काका (Rajesh Khanna) के जीवन में बॉबी फिल्मों से देशभर में सनसनी फैला रखीं अदाकारा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) आईं. राजेश ने एक दिन अचानक से डिंपल को प्रपोज कर दिया और डिंपल भी उनके स्टारडम के आगे शादी के लिए मना नहीं कर पाईं. मार्च 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंधे.  बता दें कि डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर ने बतौर लीड बॉबी फिल्म से फिल्मों में कदम रखा था और दोनों इसी फिल्म के बाद डेट करने लगे पर राजेश खन्ना के आगे डिंपल ने ऋषि कपूर को छोड़ दिया.

5/6

राजेश खन्ना के जीवन में टीना मुनीम

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली और एक बार फिर काका अकेले रह गए. डिंपल के बाद राजेश खन्ना के जीवन में टीना मुनीम (Tina Munim)आईं, टीना काका के लिए गंभीर थी लेकिन आगे चलकर टीना को समझ आ गया कि राजेश उनसे शादी नहीं करेंगे जिसके बाद ही टीना मुनीम ने उनसे दूरी बना लीं. टीना ने आगे चलकर अनिल अंबानी से शादी की.

6/6

राजेश खन्ना का साथ अंतिम समय तक

टीना (Tina Munim) के बाद काका के जीवन में अनीता आडवाणी (Anita Advani) आईं और उन्होंने राजेश खन्ना का साथ अंतिम समय तक दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link