फटी एड़ियों से खून निकलने की नौबत आने से पहले ही अपना लें ये 5 घरेलू नुस्खे, गुलाब जैसी कोमल हो जाएगी त्वचा

सर्दियों का मौसम आते ही स्किन का ड्राई होना शुरू हो जाता है. इसके साथ ही हमारी एड़ियों का फटना भी शुरू हो जाता है लेकिन आपको इसे ठीक करने के लिए महंगी क्रीम्स की जरूरत नहीं हैं. आप फटी एड़ियों को घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खों से मुलायम और खूबसूरत बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में.

सर्दियों का मौसम आते ही स्किन का ड्राई होना शुरू हो जाता है. इसके साथ ही हमारी एड़ियों का फटना भी शुरू हो जाता है लेकिन आपको इसे ठीक करने के लिए महंगी क्रीम्स की जरूरत नहीं हैं. आप फटी एड़ियों को घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खों से मुलायम और खूबसूरत बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में.

1 /5

फटी एड़ियों के लिए आप ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप आधी बाल्टी में गुनगुने पानी को भर लें. इसके बाद इस पानी में नमक, नींबू का रस, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें. अब इस घोल में अपने पैरों को डाल कर इससे स्क्रब करें. इससे आपकी एड़ियां मुलायम हो जाएंगी.

2 /5

मुलायम एड़ियां पाने के लिए आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप एक कप शहद को एक बाल्टी पानी में मिला लें. अब अपने पैरों को इसमें लगभग 15 से 20 मिनट तक डुबोकर रखें. इसके बाद अपने एड़ियों पर इससे स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से अपने पैरों को धो लें. 

3 /5

आप अपनी फटी एड़ियों पर नारियल का तेल भी लगा सकती हैं. आप नारियल के तेल से अपनी फटी एड़ियों पर मसाज करें. इसके बाद अपने पैरों में मोजे पहनकर इसे ढक लें. इसे रात भर ऐसी ही छोड़ दें. इसके बाद आप सुबह अपने पैरों को धो लें.

4 /5

फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप एक बाल्टी में गुनगुने पानी को भर लें. इसके बाद अपने पैरों को लगभग 5 से 10 मिनट तक इस पानी में डुबोकर रखें. इसके बाद आप अपने पैरों को धोकर साफ करें और इन पर एलोवेरा जेल लगाएं. इसके बाद आप मोजे पहन कर एड़ियों को ढक लें. सुबह इनको धो लें.

5 /5

फटी एड़ियों के लिए एवोकाडो और केला काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं. इसके लिए आप केले और एवोकाडो को एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. अब अपने पैरों को गुनगुने पानी में 10 से 15 मिनट तक डुबोकर पैरों को साफ कर लें. इसके बाद एड़ियों पर केले और एवोकाडो का मिश्रण लगाएं. इसे 15 मिनट के बाद धो लें.