हिंदू अदाकारा जिसने जीवन साथी के रूप में चुना मुस्लिम एक्टर

बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने समाज के तमाम विरोध के बाद भी जीवनसाथी के रूप में धर्म को परे रख दिया. और आज हम हिंदू एक्ट्रेस की बात करेंगे जिन्होंने मुस्लिम वर्ग के लड़के को अपना हमसफर चुना.

1 /23

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान सबसे बेहतरीन कपल के रूप में जाने जाते हैं. शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी किसी भी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.

2 /23

शाहरुख और गौरी तब साथ आएं जब वह एक सुपरस्टार नहीं थे और दोनों आज मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े हैं.

3 /23

करीना कपूर और सैफ अली खान फिल्म की सेट पर एक-दूसरे के करीब आएं. दोनों के उम्र में भी काफी अंतर हैं.

4 /23

करीना ने सैफ से शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदला है.

5 /23

सुष्मिता सेन इन दिनों रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. रोहमन एक मॉडल हैं.

6 /23

खबरों की मानें तो यह कपल जल्द ही शादी कर सकता है.

7 /23

एक्ट्रेस उर्मिता मातेंडकर ने मीर मौसिन अख्तर से शादी की. मौसिन एक कश्मीरी मुस्लिम हैं.

8 /23

उर्मिला मौसिन से 10 साल बड़ी हैं.

9 /23

किरण राव एक ब्राह्मण परिवार से है. आमिर को किरण से फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था.

10 /23

दोनों ने 2005 में शादी की और 2011 में दोनों पेरेंट्स बनें. किरण और आमिर के बेटे का नाम आजाद है.

11 /23

शर्मिला टैगोर ने पटौदी परिवार व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की.

12 /23

शर्मिला टैगोर ने शादी से पहले अपना धर्म बदल लिया था.

13 /23

किरण राव से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी.

14 /23

ईरा खान आमिर और रीना की बेटी हैं.

15 /23

ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार शिवांगी जोशी और मौसिन खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

16 /23

दोनों ये रिश्ता क्या कहलाता है  के सेट पर ही मिले और प्यार हो गया.

17 /23

18 /23

19 /23

20 /23

21 /23

22 /23

23 /23