क्या यही है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला?

जेसिका अल्बा हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है. अल्बा ने कई सारी फिल्में की जिसमें हनी,  Fantastic Four (2005), Valentine's Day (2010), Mechanic: Resurrection (2016) जैसी फिल्में शामिल है.

1 /10

जेसिका अल्बा हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है.

2 /10

अल्बा महज 5 साल की थी तब से वह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.

3 /10

12 साल  की उम्र में अल्बा ने एक्टिंग क्लास लेनी शुरू की.

4 /10

एक्टिंग क्लास के महज 9 महीने बाद ही अल्बा को एक एजेंट ने साइन कर लिया.

5 /10

अल्बा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और यहीं वजह है कि हजारों लड़कियों में से उन्हें टीवी सीरीज डार्क एंजल के लिए चुना गया था.

6 /10

अल्बा ने बतौर यंग एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत 1993 में कॉमेडी कैंप से की.

7 /10

जिसके बाद 1994 में वह Nowhere में नजर आई.

8 /10

अल्बा को डार्क एंजल  के लिए कई सारे अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड भी दिया गया.

9 /10

अल्बा ने कई सारी फिल्में की जिसमें हनी,  Fantastic Four (2005), Valentine's Day (2010), Mechanic: Resurrection (2016) जैसी फिल्में शामिल है.

10 /10

Men's Health, Vanity Fair and FHM मैगजीन ने अल्बा को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया है.