Mole On Face: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार चेहरे पर तिल होना किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी और भविष्य का संकेत देता है. आइए जानते हैं आपके चेहरे पर तिल होना शुभ है या नहीं.
अधिकतर लोगों के चेहरे पर तिल देखने को मिलते हैं. चेहरे पर कुछ तिल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है. वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार चेहरे पर तिल से इंसान की पर्सनैलिटी और भविष्य का अंदाजा लगा सकते हैं. चेहरे पर सही दिशा में तिल होना बेहद भाग्यशाली माना जाता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जानते हैं फेस पर कौन सा तिल शुभ होता है और कौन सा अशुभ.
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि दोनों भौंहों के बीच में तिल होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता है. यह लोग अपनी बुद्धि से कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं.दाहिनी भौंह पर तिल होना सुखी जीवन का संकेत है जबकि बाईं तरफ का तिल खराब माना जाता है.
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि माथे पर तिल का होना मनुष्य का भाग्यवान होना बताता है. जबकि होठों पर तिल कामुकता का प्रतीक माना जाता है. तिल अगर स्त्री के शरीर पर बाएं भाग और पुरुष के दाएं भाग पर है तो ये शुभ माना जाता है.
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि स्त्रियों के बाएं गाल पर तिल हो तो ये शुभ माना जाता है. उस जातक के अच्छी संतान होती है. यदि तिल नाक के आगे वाले हिस्से में होता है तो स्त्री को सुख मिलता है. नाक के दाहिनी तरफ तिल कम कोशिशों के साथ अधिक लाभ देता है. जबकि बाईं तरफ का तिल अशुभ प्रभाव देता है. वहीं ठोड़ी पर तिल होना शुभ माना जाता है.
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि बाईं आंख के ठीक नीचे तिल हो तो वो व्यक्ति कामुक स्वभाव के होते हैं. इनके जीवन साथी को इस स्वभाव का असर दिखाई देता है. जिन लोगों की बाईं आंख की पलक पर तिल है तो समझ लें कि वह दिमाग में बहुत तेज है. ऐसे लोग मुश्किलों से सामना करके बहुत सफल होते हैं.
जिन लोगों के दाहिने गाल की हड्डी पर तिल होता है, वह लोग भावुक होते हैं. भावुक होने के कारण वो कई बार परिस्थितियों में फंस जाते हैं.
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि तिल के आकार का भी बहुत महत्व होता है. बड़े तिल व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखते हैं. लंबे तिल सामान्य अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं और तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख भाग्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो किसी भी व्यक्ति के शरीर पर 12 से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता है. शरीर पर तिलों को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं. ये भी कहा जाता है कि शरीर के जिस हिस्से पर तिल होता है वो उसके पूर्व जन्म में लगी किसी चोट का होता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.