एक्स वाइफ के संग ऋतिक ने मनाया न्यू ईयर

न्यू ईयर के मौके पर सारे सेलिब्रिटी छुट्टियां मनाते देखे गए. किसी न समुद्र के किनारे वेकेशन एंज्वॉय किया तो किसी ने बर्फ की वादियों का मजा लिया. इन्हीं सब के बीच एशिया के दशक के सबसे सेक्सिएस्ट स्टार ऋतिक रोशन भी अपनी पूरी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए फ्रांस पहुंचे.

1 /8

ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान को तलाक लिए काफी टाइम हो गया पर ये कपल अकसर साथ में एंज्वॉय करते देखे जाते हैं. 

2 /8

न्यू ईयर के मौके पर ऋतिक अपनी एक्स वाइफ के साथ फ्रांस पहुंचे. जहां दोनों साथ में खूब एंज्वॉय कर रहे थे.

3 /8

सुजैन के अलावा ऋतिक के माता-पिता पिंकी रोशन और राकेश रोशन, बहन सुनैना, कजिन एहसान और पश्मीना व बच्चे रेहान और रिदान दिखें. 

4 /8

सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस वेकेशन की तस्वीरें शेयर की जहां पूरा परिवार एक साथ देखा गया.

5 /8

तस्वीरे शेयर कर सुजैन ने कैप्शन में लिखा मॉर्डन फैमिली. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा.

6 /8

सुजैन को देखकर बिल्कुल ऐसा नहीं लगा कि अब वह रोशन परिवार का हिस्सा नहीं हैं. सुजैन आज भी पूरे परिवार के साथ काफी सहज दिखीं.

7 /8

ऋतिक और सुजैन की यह वेकेशन इसलिए भी खास रही क्योंकि काफी समय बाद पूरा रोशन परिवार इस तरह से साथ आया.

8 /8

इन फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसेे पूरा रोशन परिवार वेकेशन एंज्वॉय कर रहे हैं.