बर्थ डे स्पेशल: एशिया के सबसे सेक्सिएस्ट मैन ऋतिक के बारे में पूरी जानकारी

ऋतिक रोशन को 4 दिसंबर को ब्रिटिश की साप्ताहिक न्यूजपेपर ईस्टर्न आई ने एशिया का सबसे सेक्सिएस्ट मैन बताया था. और आज 10 जनवरी को एशिया के सबसे सेक्सिएस्ट मैन 36वां बर्थ डे मना रहे हैं.

1 /13

 ऋतिक रोशन को न सिर्फ 2019 का बल्कि एक दशक का सबसे सेक्सिएस्ट मैन बताया गया है.

2 /13

ऋतिक को 'ग्रीक गोड' से पहले ही नवाजा जा चुका है. एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ ऋतिक एक बेहतरीन डांसर भी हैं.

3 /13

ऋतिक की वैक्‍स की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्‍थापित है. 

4 /13

2000 में ऋतिक ने बतौर एक्टर फिल्मों में एंट्री फिल्म कहो ना प्यार से किया था. इस फिल्म ने ऋतिक को रातों-रात स्टार बना दिया था.

5 /13

फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए ऋतिक रोशन को बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. 

6 /13

ऋतिक सिर्फ 6 साल के थे जब उनके नाना निर्माता-निर्देशक ओम प्रकाश मेहरा ने उन्हें फिल्म  'आशा' में कैमरे के सामने लेकर आएं थे. 

7 /13

20 दिसंबर 2000 में ऋतिक ने अपनी गर्लफैंड सुजेन खान से शादी कर ली, दोनों ने लगभग 4 साल तक डेट किया था. 17 साल बाद ऋतिक और सुजेन ने तलाक ले लिया. ऋतिक और सुजेन के दो बच्चे हैं जिनका नाम रेहान और रिधान है. 

8 /13

फिल्म 'कोई मिल गया' के लिए ऋतिक का नाम फिल्मफेयर मैगजीन के टॉप 80 आइकोनिक परफॉर्मेंस में शामिल किया गया. 

9 /13

ऋतिक की सुपरहिट फिल्मों में क्रिश, धूम 2, जोधा अकबर, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, क्रिश 3, बैंग बैंग, वॉर शामिल है. 

10 /13

ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुबंई में हुआ. ऋतिक की वैक्‍स की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्‍थापित है. 

11 /13

सबसे ज्यादा जिस नाम को ऋतिक के साथ जोड़ा गया वह था कंगना रनौत के साथ, खुद कंगना ने भी दोनों के रिश्ते पर मुहर लगाई थी  

12 /13

फिल्म 'काइट्स' की अदाकारा बारबरा मोरी के साथ भी जोड़ा जा चुका है.

13 /13

फिल्मों में आने के बाद ऋतिक की अफेयर की खबरें करीना कपूर के साथ आईं थी.