इलियाना डिक्रूज एक भारतीय अभिनेत्री हैं. इलियाना मुख्य रूप से तेलुगु व हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हैं.
इलियाना अक्सर बीच पर नजर आती हैं. उनकी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
इलियाना एक शानदार जिस्म की मालकिन हैं. उनकी शारीरिक बनावट की बहुत तारीफ होती है.
इलियाना भी अपने शरीर की खूबसूरती को छिपाने में यकीन नहीं रखतीं. वह अक्सर अपनी बिकिनी फोटो शेयर करती हैं. जिसमें उनका शानदार जिस्म अच्छी तरह नजर आता है
इलियाना की मां का नाम समिरा डी क्रूज़ और पिता का नाम रोनाल्डो डी क्रूज़ है.
इलियाना की तेलुगु फिल्में पोकीरी (2006), जलासा (2008), किक (2009) और जुलीय (2012) बेहद सफल मानी जाती हैं.
इलियाना के तीन और भाई बहन हैं. उनकी सबसे बड़ी बहन का नाम फराह है, एक छोटा भाई रीस और एक छोटी बहन एरिन है
इलियाना डिक्रूज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की.
इलियाना को पहला ब्रेक साल 2006 में तेलगु फिल्म देवदासु से मिला.
इलियाना को इस फिल्म के लिए साउथ का फिल्मफेयर अवार्ड्स से बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड से नवाजा गया.
इलियाना की दूसरी फिल्म में तेलगु के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ दिखीं. फिल्म के साथ ही इलियाना को एक पहचान मिल गई.
इलियाना साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं.
इलियाना को बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म बर्फी से मिला.
बर्फी के लिए इलियाना को फिल्म फेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू पुरूस्कार से नवाजा गया.
इलियाना डिक्रूज की आगामी फिल्म द बिग बुल है.
इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इलियाना डिक्रूज का हाल ही में उनका ब्रेकअप ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन से हुआ है.