जेनिफर विंगेट भारतीय टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. जेनिफर दिखने में काफी सुंदर, सेक्सी और हॉट हैं.
जेनिफर विंगेट ने बहुत छोटी सी उम्र में अभिनय शुरू कर दिया था. जेनिफर को लोग जेनी भी बुलाते हैं.
जेनिफर महज 10 साल की थी जब उन्होंने अभिनय का काम शुरू कर दिया था, उन्होंने अपने करियर का डेब्यू फिल्म अकेले हम अकेले तुम 1995 से किया.
इसके बाद जेनिफर ने साल 1997 में 'राजा की आएगी बारात' में एक स्कूल की बच्ची का भूमिका निभाई थी.
फिर फिल्म 'राजा को रानी से प्यार हो गया' (2000) में तनु और 2003 में 'कुछ ना कहो' में पूजा नजर आई थी.
इसके बाद जेनिफर ने टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया, जेनिफर ने साल 2002-03 में 'शाका लाका बूम बूम' से टीवी सीरियल में डेब्यू किया.
इसके बाद जेनिफर ने कई सीरियल में काम किए जिसमें 'कसौटी जिन्दगी', 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद', बेपनाह और 2019 में फिर से 'बेहद 2' में नजर आ रही हैं.
जेनिफर एक वेब सीरीज में भी नजर आ रही हैं जिसका नाम कोड एम है.
जेनिफर को 2012 में ईस्टर्न आई की सबसे सेक्सी एशियाई महिलाओं की लिस्ट में 21वां स्थान मिला था.
जेनिफर का कहना है की अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो वो एयरहोस्टेस बनना पसंद करती.
जेनिफर डॉग लवर हैं उनके पास भी एक डॉग ब्रीजर हैं. जेनिफर अक्सर उसके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
जेनिफर का अफेयर उनके फ्रेंड और को-स्टार करण सिंह ग्रोवर से शुरू हो गया. जेनिफर और करण पहली बार 'कसौटी जिंदगी के' के सेट पे मिले थे, वहां उनकी दोस्ती हुई और 'दिल मिल गए' से वो एक दूसरे को डेट करने लगे. जेनिफर और करण ने 9 अप्रैल 2012 को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. पर इनकी शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई. फिल्म अलोन के दौरान करण की बिपाशा बसु के साथ नजदिकियां बढ़ गई. जिसके बाद जेनिफर घर छोड़ कर चली गई और दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया.
फिलहाल जेनिफर का नाम एक्टर Sehban Azim के साथ जोड़ा जा रहा है. पर दोनों ने रिलेशनशिप को अभी तक स्वीकार नहीं किया है.