बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम आज प्रिया रुंचाल के साथ अपनी मैरिड लाइफ में बेद खुश हैं. जॉन की फिल्मों की तरह उनकी लव लाइफ भी चर्चा में रही है. उन्होंने लंबे समय तक बिपाशा बसु को डेट करने के बाद प्रिया से शादी कर ली थी.
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम जितने अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं, उतनी ही उनकी लव लाइफ भी सुर्खियों में रही है. जॉन वैसे तो बहुत शांत स्वभाव वाले शख्स हैं, लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कभी छिपाकर नहीं रखा. जॉन आज प्रिया रुंचाल के साथ अपनी शादी-शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं, लेकिन प्रिया से पहले जॉन ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु को लंबे वक्त तक डेट किया.
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु लगभग 9 साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहे. दोनों ने कभी अपने इस रिलेशनशिप को दुनिया से छिपाकर नहीं रखा, बल्कि अक्सर इन्हें हाथों में हाथ डाले देखा जाता था. फैंस इन्हें जल्द शादी के बंधन में बंधा देखना चाहते. हालांकि, अचानक 2011 में इन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया, ये खबर ने इन दोनों के फैंस को हैरान कर दिया था.
बिपाशा ने अलग होने के बाद जॉन की नजदीकियां प्रिया रुंचाल के साथ बढ़ने लगीं. दोनों की पहली मुलाकात जिम में वर्कआउट करते हुए हुई थी. यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 2 साल की डेटिंग के बाद जॉन ने 2014 में प्रिया से शादी कर ली. दोनों ने गुपचुप शादी की थी. इस खबर ने भी सभी को हैरान कर दिया था.
बता दें कि प्रिया पेशे से एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं. उनका जन्म अमेरिका में हुआ था और यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. प्रिया ज्यादातर यूएस में ही रहती हैं. प्रिया का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है. वह हमेशा लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं. प्रिया काफी शांति पसंद करने वाली हैं. उनकी यही आदत जॉन को भी पसंद आती है.
प्रिया को लेकर जॉन भी एक इंटरव्यू में यह बात कह चुके हैं कि वह किसी भी काम को बहुत शांति से कर लेती हैं और यही बात जॉन को अच्छी लगती है. इसके अलावा अभिनेता कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि जब वह प्रिया के साथ होते हैं उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है कि पैपराजी उनके आस-पास रहे, क्योंकि प्रिया बहुत प्राइवेट पर्सन हैं.
प्रिया बेशक अमेरिका में जन्मीं और पली-बढ़ी हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज की हैं. प्रिया आज सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं और ही उन्हें ज्यादा बॉलीवुड पार्टीज में देखा जाता है. हालांकि, उन्हें कई डिनर डेट या पति जॉन के साथ घूमते हुए कई जगहों पर कैमरा में कैद कर लिया जाता है.