नवरात्र विश करते हुए 'शिवसेना' को कंगना ने बुलाया 'पप्पू सेना' कहा मिस न करें, जल्द आउंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कंगना लगातार ट्वीट से बज में बनी हुई है और एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को कंगना ने सीधे तौर पर चुनौती दे डाली है.

1 /5

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कंगना का सुशांत केस पर बोलने से लेकर महाराष्ट्र सरकार के साथ चल रहे उनके विवाद लगातार सामने आते रहते हैं.

2 /5

पिछले महीने ही BMC ने कंगना के ऑफिस में निर्माण उल्लघंन करने को लेकर तोड़फोड़ कर चुके हैं. जिसके बाद से ही कंगना  (Kangana Ranaut)  और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने हैं.

3 /5

इसबीच कंगना  (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट कर लिखा कि 'कौन-कौन नवरात्र‍ि पर व्रत रख रहे हैं? जैसा कि मैं भी व्रत पर हूं तो ये तस्वीरें आज की सेलिब्रेशन की है. इस बीच मेरे ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लगता है महाराष्ट्र में बैठी पप्पू सेना को मुझसे बहुत लगाव हो गया है, मुझे इतना मिस ना करें, मैं जल्द वहां आउंगी'. 

4 /5

बता दें कि कंगना  (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली पर  FIR  दर्ज करवाया गया है जिसमें याचिका दायर की गई है कि अपने ट्वीट के जरिए दोनों सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और महाराष्ट्र सरकार का नाम बदनाम करने का काम किया है. 

5 /5

इसी FIR पर कंगना  (Kangana Ranaut) ने जवाब दिया है. दरअसल तनिष्क के एड को लेकर कंगना ने भी ट्वीट किया था जिसके बाद उनपर FIR दर्ज करवाई गई.