करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इस 30 साल के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. 90 का पूरा दशक करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के नाम रहा.
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90 दशक की टॉप एक्टॅसेस की लिस्ट में शामिल थीं. करिश्मा जब तक बॉलीवुड में रहीं सिल्वर स्क्रीन पर छाई रहीं. अभिनेत्री आज भी अपनी दिलकश और कातिलाना अदाओं से फैंस का दिल धड़काने में कामियाब हो जाती हैं. उन्होंने अपने डांस और शानदार अभिनय से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में करिश्मा को बॉलीवुड में 30 साल पूरे हुए हैं. इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा की थीं, इन तस्वीरों में वह मोनोकनी में नजर आईं.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इस 30 साल के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. 90 का पूरा दशक करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के नाम रहा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करिश्मा ने महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. एक्टिंग के लिए करिश्मा ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. 1991 में उनकी पहली फिल्म 'प्रेम कैदी' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने साउथ के हीरो हरीश कुमार के साथ काम किया था.
साल 1997 में आई यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म 'दिल तो पागल है' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया था. यह फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) लीड रोल में नजर आए थे. वहीं अक्षय कुमार ने कैमियो किया था. इस फिल्म को फैंस द्वारा काफी प्यार मिला था. डांस, म्यूजिक और रोमांस से लबरेज इस फिल्म ने दर्शकों को फिर से प्यार करना सिखा दिया था, लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि करिश्मा से पहले इस फिल्म का ऑफर पांच अभिनेत्रियों को दिया गया था और पांचों ने ही इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
उसके बाद करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को यह रोल मिला और इस फिल्म को साइन करने के बाद रातों-रात उन्हें एक अलग ही पहचान मिल गई. फिल्म 'दिल तो पागल है' में करिश्मा को दूसरा लीड रोल मिला था. इस फिल्म में अपने अभिनय से करिश्मा ने करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज किया. बेहतरीन काम के लिए करिश्मा को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था.करिश्मा से पहले यश चोपड़ा ने पांच अभिनेत्रियों को यह रोल ऑफर किया था. इसमें पहली जूही चावला, दूसरी मनीषा कोईराला, तीसरी उर्मिला मतोंडकर, चौथी रवीना टंडन और आखिर में काजोल ने भी ये रोल रिजेक्ट कर दिया था.
बता दें कि कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की धड़-धड़ गर्ल माधुरी दीक्षित के किरदार के साथ भी हुआ था. इस रोल के लिए यश चोपड़ा ने श्रीदेवी को कास्ट किया था, लेकिन उसी समय श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी हुई थी. इसी कारण श्रीदेवी ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया और माधुरी को यह रोल मिल गया. यह फिल्म पहली और आखिरी थी जिसमें शाहरुख खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी एक साथ नजर आई. इसके अलावा अक्षय और माधुरी की भी ये पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने साथ काम किया.