Miss Supernational Asia और Ocean का खिताब जीतने के बाद श्रीनिधि शेट्टी ने 2018 में कन्नड़ फिल्म KGF से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसी के साथ श्रीनिधि के करियर की शुरुआत हुई.
Miss Supernational Asia और Ocean का खिताब जीतने के बाद श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने 2018 में कन्नड़ फिल्म KGF से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसी के साथ श्रीनिधि के करियर की शुरुआत हुई.
यश और श्रीनिधि (Srinidhi Shetty) की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. KGF की बड़ी सफलता के बाद KGF 2 के लिए मैकर्स जुट गए.
23 अक्टूबर को KGF चैप्टर 2 रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया.
अभी तक श्रीनिधि (Srinidhi Shetty) का नाम किसी भी एक्टर के साथ नहीं जुड़ा है.
श्रीनिधि (Srinidhi Shetty) ने इंजीनियर की नौकरी छोड़कर मॉडलिंग की ओर रूख किया.