6 छक्के जड़ने वाले 'स्पेशल क्लब' में शामिल हुए किरोन पोलार्ड

क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें अंजाम दे पाना हर खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता लेकिन वो उस मुकाम पर पहुंचना चाहता है. ऐसे ही एक मुकाम पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहुंचे और 6 गेंद में 6 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में एंट्री की. जानिए किन खिलाड़ियों ने इनसे पहले ये अद्भुत कारनामा किया है.

1 /8

वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ने का कारनामा कर दिखाया. इस तरह से वह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पोलार्ड युवराज सिंह के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पोलार्ड ने यह धमाका श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय के खिलाफ किया. सबसे रोचक बात यह थी कि धनंजय ने इससे ठीक पहले हैट्रिक लेकर कैरेबियाई टीम को मुश्किल में डाल दिया था. 

2 /8

युवराज सिंह इंटरनेशनल टी-20 में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी साल 2007 में बने थे. उन्होंने यह कारनामा पहले टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर किया था. इस पारी के दौरान युवराज ने 12 गेंद में अर्धशतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इससे पहले भारत की तरफ से पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े लेकिन उन्होंने यह रिकॉर्ड घरेलू मैच में बनाया था. 

3 /8

क्रिकेट के इतिहास में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स बने थे और उन्होंने यह कारनामा साल 1968 में किया था. 

4 /8

रवि शास्त्री 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. उन्होंने यह कारनामा साल 1984 में रणजी ट्रॉफी के दौरान किया था.

5 /8

अंतर्राष्ट्रीय वनडे में सबसे पहले 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने किया था. उन्होंने साल 2007 ने वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के स्पिनर डान वान बुंगे गेंद पर यह इतिहास रचा था.

6 /8

न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में नॉर्दर्न नाइट्स के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. इस तरह से लियो कार्टर छक्के जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज बने. 

7 /8

अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जईई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में काबुल जवान की तरफ से खेलते हुए बल्ख लिजेंड्स के गेंदबाज अब्दुल्ला मजारी की गेंद पर 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का यह कारनामा कर दिखाया था.

8 /8

वॉस्टरशायर की तरफ से खेलने वाले रॉस विटिली ने साल 2017 इंग्लिश काउंटी में यॉर्कशायर के स्पिनर कार्ल कर्वर के एक ही ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे.