अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ चुके हैं. इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया हैं तो उनकी बेटी इंवाका भी दौरे में अपने पति के साथ भारत आई हुई हैं. जानिए ट्रंप की बेटी इंवाका से जुड़ी दिलचस्प बातें.
अमेरिका के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. इस दौरान ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इंवाका के साथ आए हैं. ट्रंप की बेटी इंवाका के साथ ही उनके पति जेरेड कुशनर भी भारत आए हुए हैं.
इवांका ट्रंप अमेरिकी बिजनेसवुमन, फैशन डिजाइनर, लेखक और टेलीविजन पर रियल पर्सनेलिटी के साथ ही 2017 से राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं.
इवांका ट्रंप को येल कुश्नर के नाम से भी जाना जाता है.
इवांका ने मार्च 2017 में ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन को छोड़ दिया और अपने पिता के राष्ट्रपति प्रशासन में अपने पति के साथ वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सेवा करना शुरू कर दिया.
इवांका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की दूसरी बेटी है.
इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के टेलीविजन शो 'द अपरेंटिस' में एक बोर्डरूम जज भी रह चुकी हैं.
इवांका अपने परिवार की पहली महिला है जिसने यहूदी पति जेरेड कुशनर से शादी करने से पहले धर्म परिवर्तन किया था.
इवांका ट्रंप खानदान की चौथी पीढ़ी की व्यवसायी हैं, जो अपनी परदादी एलिजाबेथ के नक्शेकदम पर चल रही हैं.
इवांका अपने परिवार के सबसे धनी लोगों में से एक हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति $ 300 मिलियन है.
इवांका जब बोर्डिंग स्कूल में थी तो मॉडलिंग शुरू कर दी थी. इवांका को टॉमी हिलफिगर और सैसन जीन्स के लिए प्रिंट विज्ञापनों में चित्रित किया गया था और वर्साचे, मार्क बाउवर और थियरी मुगलर के लिए फैशन रनवे में काम कर चुकी हैं.