सेंटर्स पर ऐसे लगेगी वैक्सीन, समझिए पूरी प्रकिया

लंबे इंतजार के बाद Corona से जारी जंग में आज बड़ा प्रहार होने वाला है. PM Modi कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccine) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. अब बड़ा सवाल है कि वैक्सीन (Vaccine) के लिए बनाए गए सेंटर्स पर किस तरीके से टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कुछ पोसीजर फॉलो किए जाएंगे.  वैक्सीन लगने की 45 मिनट की पूरी प्रक्रिया के ऐसे समझिए...

1 /8

सबसे पहले आप वैरिफिकेशन काउंटर पर जाएंगे, जहां आपके पहचान पत्र का वैरिफिकेशन (Verfication) होगा. इसके लिए आधार, वोटर कार्ड. DL जैसे कोई भी 12 फोटो पहचान पत्र शामिल किए गए हैं.

2 /8

पहचान पत्र के वेरिफिकेशन हर किसी को पांच मिनट का वक्त लगेगा. यह एक जरूरी प्रक्रिया है, आपका विवरण रखने में सावधानी बरतनी होगी.

3 /8

अब रजिस्ट्रेशन काउंटर पर Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

4 /8

Co-WIN पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराने में 5-10 मिनट तक का वक्त लगेगा

5 /8

अब आपको वैक्सीनेशन रूम में भेजा जाएगा, जहां वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी.

6 /8

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगने में बरती गई सावधानी समेत यहां भी 5 मिनट का वक्त लगेगा.

7 /8

वैक्सीन (Vaccine) लगने के बाद आप तुरंत घर नहीं जा सकते हैं. आपको ऑब्जर्वेशन रूम में निगरानी के लिए भेजा जाएगा.

8 /8

ऑब्जर्वेशन रूम में आपको 30 मिनट का वक्त देना होगा. यह सबसे जरूरी स्टेप है. इसके बाद ही आप घर जा सकेंगे.