फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होते ही लगातार स्टार्स कोविड की चपेट में आ रहे हैं. वरुण धवन और नीतू कपूर के बाद अब फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं.
कृति सेनन अपनी फिल्म आने वाली फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रही थीं. एक दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर लौटी कृति कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं.
बता दें कि आखिरी बार कृति को फिल्म पानीपत में देखा गया था जिसमें उनके अपोजिट अर्जुन कपूर नजर आए थे.
कृति के हाथ बहुत बड़ी फिल्म लगी है. कृति प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में सीती की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
इसके अलावा कृति फिल्म मिमी में नजर आने वाली हैं. फिल्म में कृति एक सोरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान वरुण धवन और नीतू कपूर भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.