प्रेगनेंसी के बाद और पहले की फिटनेस में लीजा का कोई मुकाबला नहीं

लीजा हेडन एक विश्व प्रसिद्ध मॉडल हैं. लीसा दो बच्चों की मां हैं लेकिन उनकी फिटनेस का कोई तोड़ नहीं है. लीजा ने अपनी प्रेगनेंसी दौरान एक से बढ़कर एक बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी. एक तरह से कहा जा सकता है कि बेबी बम्प फ्लॉन्ट करने का चलन भारत में लीजा हेडन ही लेकर आई.

1 /10

लीजा हेडन एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं. लीसा को फिल्म हाउसफूल 3 और द शौकीन में देखा गया है. लेकिन जहां लीसा को सबसे ज्यादा सराहना मिला वह थी फिल्म क्वीन. फिल्म क्वीन में लीजा के सिंगल मदर के के तौर पर विजयलक्ष्मी के किरदार में नजर आई थी. जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से लेकर कई अवॉर्ड मिले.

2 /10

लीजा का फिल्मी करियर तो कुछ खास नहीं रहा लेकिन मॉडल के तौर पर लीजा का करियर काफी शानदार रहा है.

3 /10

लीजा के बारे में कहा जाता है कि वह योगा टीचर बनना चाहती थी लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रूख कर लिया.

4 /10

लीजा का जन्म चेन्नई में हुआ है. उनके पिता वेंकट मलियाली हैं और मां अन्ना हेडन ऑस्ट्रेलियाई हैं. लीजा की मां भी एक समाज सेविका है और इसी के चलते वह भारत आई थी जहां उन्हें वेंकट से प्यार हो गया. और दोनों ने शादी कर ली.

5 /10

लीजा कुल आठ भाई-बहनें हैं. लीजा काफी छोटी थी जब वह ऑस्ट्रेलिया चली गई और 1997 में वह वापस भारत आई थी.

6 /10

लीजा के बारे में कहा जाता है कि उनके ऑस्ट्रेलियाई ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें आधी रात घर से बाहर निकाल दिया था जिसके बाद एक फ्रेंड की मदद से लीजा वापस भारत आई थी. और मॉडलिंग करना शुरू कर दिया.

7 /10

भारत आने के बाद अपने सपने पूरे करने के लिए लीजा मुंबई गई जहां एक कैफे में अनिल कपूर से उनकी मुलाकात हुई और उन्हीं की वजह से लीजा को बॉलीवुड में उनका पहला ब्रेक फिल्म आइशा से मिली.

8 /10

लीजा ने सोनम कपूर के भाई करण भोजवानी को भी डेट किया है. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए.

9 /10

लीजा ने बिजनेसमेन डिनो से 29 अक्टूबर, 2016 को डेस्टिनेशन वेडिंग फुकेट में की. 

10 /10

लीजा एक बच्चे की मां है और फिलहाल दुसरी बार प्रेगनेंट हैं और अपनी प्रेगनेंसी के समय लीसा बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करना नहीं भूलती. जिसके लिए शुरुआत में लीजा को ट्रोल भी किया गया लेकिन लीजा ने उसके बावजूद एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की.