अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत हैं. पहले ही दिन ट्रंप पत्नी मेलानिया और बेटी इंवाका के संग ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.
ताज का दीदार करने पहुंची इवांका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
इवांका पूरे परिवार के साथ ताजमहल देेखने पहुंची थी. इवांका ने अपने सोशल मीडिया पर ताज की तारीफों के पूल बांध दिए.
ताज पहुंच इवांका भी प्यार के रंग में रंगी दिखी. इस दौरान इवांका अपने पति के हाथों में हाथ डालकर तस्वीरें खिंचवाए.
मेलानिया और ट्रंप भी प्यार के रंग में पूरी तरह रंग चुके थे. और एक दूसरे के साथ हाथ पकड़े दिखें.
मेलानिया और ट्रंप ताजमहल को कुछ देर तक ऐसे देख रहे थे जैसे वह उसकी सुंदरता में खो चुके हैं.
अगली गॅलरी