विरुष्का के बच्चे की खबर आते ही मीमर्स के निशाने पर तैमूर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस जल्द ही अपने घर में नन्हें मेहमान का वेलकम करने वाले हैं. अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर साझा की जिसके बाद से ही मीमर्स जमकर करीना कपूर खान और सैफ अली खान के चहेते बेटे तैमूर पर मीम्स बना रहे हैं.

1 /16

2 /16

3 /16

4 /16

5 /16

6 /16

7 /16

इंडिया में आए दिन मीमर्स अपने मीम्स को लेकर चर्चाओं में रहते हैं.

8 /16

जैसे ही मीमर्स किसी एक टॉपिक को या व्यक्ति पर मीम्स बनातेे हैं. देखते ही देखते वह ट्रेंड बन जाता है.

9 /16

अनुष्का और विराट ने जैसे ही अपने पहले बेबी की जानकारी साझा की मिमर्स ने तैमूर पर मीम्स बनाना शुरू कर दिया.

10 /16

इन मीम्स को देखकर कोई भी खुद को हंसने नहीं रोक पा रहा है.

11 /16

मीम्स में दिखाया जा रहा है कि कैसे अनुष्का की प्रेग्नेंसी की न्यूज आते ही तैमूर का करियर ंसंकट में है.

12 /16

दरअसल तैमूर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले बच्चे में से है. जिसके चलते वह काफी लाइम लाइट में रहता है.

13 /16

लेकिन विरुष्का के बच्चे के बाद मीमर्स बता रहे हैं कि तैमूर से उनकी लाइम लाइट छीन जाएगी जो अजीबोगरीब है.

14 /16

मीमर्स एक से बढ़कर एक मीम्स बना रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

15 /16

इतना ही नहीं मीम्स ने ऐसा तहलका मचाया कि तैमूर ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया.

16 /16

इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या पर भी मीम्स बनाए जा रहे हैं.