नागिन के नाम से पॉपुलर मौनी रॉय ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया है. मौनी ने हालही में ताल से ताल मिला पर डांस कर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
मौनी रॉय ने देवों के देव महादेव से एक बड़ी पहचान बनाई.
मौनी ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आईं.
नागिन बन कर मौनी रॉय छोटे पर्दे की सबसे बड़ी स्टार बनीं.
मौनी रॉय को उनके दोस्त और परिचित प्यार से मान्या या मौन कहकर बुलाते हैं.
मौनी रॉय का जन्मदिन 28 सितंबर को आता है.
मौनी रॉय 32 साल की हैं
मौनी रॉय का जन्म पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुआ था.
मौनी ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के केन्द्रीय विद्यालय से ही अपनी शिक्षा पूरी की है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि महादेव से पहले मौनी क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी नजर आ चुकी हैं. इसी सीरियल से मौनी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.
मौनी रॉय ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से भी पढ़ाई की.
मौनी रॉय के पिता का नाम अनिल रॉय और मां का नाम मुक्ति रॉय है.
मौनी राय का एक भाई भी है जिसका नाम मुखर रॉय है.
मौनी को चाइनीज खाना बेहद पसंद है.
मौनी रॉय की हाईट पांच फुट 6 इंच है.
मौनी रॉय के पसंदीदा लेखक विलियम शेक्सपियर हैं.
मौनी ने जामिया मिलिया से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की.
पर पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर मौनी अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने चल पड़ी.
मौनी की आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र है.
फिल्म KGF का आइटम सांग गली गली से मौनी ने तहलका मचा दिया.
मौनी अभिनय में माहिर हैं ही लेकिन एक बहुत ही बेहतरीन डांसर भी हैं.
मौनी कई डांस रियलिटी शो का भी हिस्सा बन चुकी हैं.
मौनी अपने फिगर के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
मौनी ने हालही में ताल से ताल मिला पर डांस किया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. मौनी का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.