“SRK Anthem” गाकर नेहा हो गई थी वायरल, इस गाने के बाद नेहा का मिला मौका

बॉलीवुड से लेकर पंजाबी गानों में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हिट हो चुकी है. बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसी फिल्म आती है जिसमें नेहा का गाया गाना न हो, इसके अलावा पंजाबी सिंगर्स के साथ भी नेहा अक्सर एल्बम वीडियों सांग में नजर आती रहती हैं.

1 /5

नेहा कक्कड़ (neha kakkar) ने 1-2 नहीं बल्कि लगातार कई हिट गाने दे चुकी हैं. दिलबर-दिलबर से लेकर साकी-साकी जैसे कई बड़े हिट नेहा के नाम है. लेकिन नेहा का यहां तक का सफर बिल्कुल आसान नहीं था.

2 /5

नेहा (neha kakkar) के करियर की शुरुआत इंडियन आइडल 2 से हुई जहां उन्हें एक मंच पर बड़ा मौका मिला. इस सीजन के विनर तो संदीप आचार्य थे लेकिन इसके बाद नेहा ने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा.

3 /5

नेहा (neha kakkar) को शाहरुख खान बहुत पसंद है और नेेहा ने जब  “SRK Anthem” गीत यूट्यूब पर लॉन्च किया तो यह गाना लोगों को बहुत पसंद आया और नेहा को एक पहचान मिली.

4 /5

नेहा (neha kakkar) जब 4 साल की थी तभी से उन्होंने धार्मिक भजन गाना शुरू कर दिया था. उस समय तो नेहा यह इसलिए भी करती थी क्योंकि उनकी पारिवारिक स्थिति सही नहीं थी.

5 /5

नेहा कक्कड़ (neha kakkar) के भाई टॉनी कक्कड़ और बड़ी बहन सोनू कक्कड़ दोनों ही सिंगर है. और ये तीनों भाई-बहन कई बार साथ गाते हुए भी देखे जाते हैं.