नुसरत जहां एक एक्ट्रेस व मॉडल हैं. 2019 में नुसरत ने जहां हिंदू लड़के से शादी करके खूब सुर्खियां बटोरी तो वहींं टीएमसी में शामिल होकर 2019 लोकसभा चुनाव में जीत भी दर्ज की.
नुसरत जहां एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं. जो कि अब लोकसभा की सदस्य भी हैं.
2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नुसरत टीएमसी में शामिल हुईं और जीत भी दर्ज की.
2019 में नुसरत ने खूब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने निखिल जैन से शादी कर ली.
शादी के बाद जब नुसरत लोकसभा चुनाव जीतकर पार्लियामेंट हाउस पहुंची तो वह गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी लगाकर हिंदू दुल्हन की तरह दिखीं.
हिंदू रीति रिवाजों का पालन करने की वजह से नुसरत के खिलाफ कई दफा फतवा जारी किया गया.
नुसरत जहां ने 2010 में मिस कोलकाता फेयर-वन ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के बाद अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया.
नुसरत ने जीत के साथ फिल्म 'शोत्रू' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की.
19 जून 2019 में नुसरत टर्की के बोरडम में निखिल जैन के साथ विवाह किया हैं.
शादी के बाद से ही नुसरत विवाहित हिंदू महिला की तरह रीति- रिवाजों को पालन करते देखी गईं. लेकिन वह इस्लामिक त्योहार भी उतनी ही शिद्दत से मनाती हैं.
नुसरत जहां को बंगाली एक्ट्रेस में सबसे खूबसूरत अदाकारा कहा जाता है.
अगली गॅलरी