Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन आंखों की कसरत के लिए बेहतरीन गतिविधि मानी जाती है. इससे प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल भी बढ़ती है.
Optical Illusion: माना जाता है कि ऑप्टिकल इल्यूजन हमारी क्रिएटिविटी को बढ़ाने, याददाश्त सुधारने, फोकस करने और स्ट्रैस दूर करने में सहायता करते हैं.
ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझाने में दिमाग को स्थिर करना पड़ता है. एकटक ध्यान लगाते हुए हमें इसे सुलझाने का प्रयास करना होता है. इसलिए इस गतिविधि को दिमाग, आंख की कसरत के लिए अच्छा माना जाता है. इससे चीजों को सुलझाने की स्किल भी बढ़ती है. (Photo Credit: Reddit)
खाली समय में वक्त बर्बाद करने से अच्छा है कि इस तरह की गतिविधि करके अपनी क्रिएटिविटी और याददाश्त को सुधारा जाए. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक ऑप्टिकल इल्यूजन जिसमें आपको 10 सेकेंड के अंदर बिल्ली ढूंढकर दिखानी है. (Photo Credit: Reddit)
इस तस्वीर में कूड़े का ढेर पड़ा है. इसमें गत्ते, पेपर रैप, पन्नियों समेत तरह तरह का कूड़ा-कबाड़ पड़ा है. इसी कूड़े के ढेर में कहीं बैठी है एक बिल्ली जो आपको खोजनी है. आपको थोड़ा सा फोकस बढ़ाना है और बिल्ली को ढूंढ निकालना है. (Photo Credit: Reddit)
चलिए आपको एक क्लू देते हैं, बिल्ली कूड़े के नीचे नहीं छिपी है बल्कि इसके ऊपर है. ये आपको साफ-साफ दिखाई दे सकती है बस जरूरी है थोड़ा सा ध्यान लगाने की. अगर आप अपना ध्यान केंद्रित करेंगे तो आप 10 क्या, 5 सेकेंड में बिल्ली को ढूंढ लेंगे. (Photo Credit: Reddit)
चलिए अब आपका समय समाप्त होता है, 10 सेकेंड बीत चुके हैं. अगर अब भी आप बिल्ली नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपको बता देते हैं कि ये कहां छिपी है. ऊपर तस्वीर में लाल घेरे में छिपी हुई बिल्ली को दिखाया गया है. (Photo Credit: Reddit) चलिए अगर आप इसे सॉल्व नहीं कर सके हैं तो इसे सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. यहां करें क्लिकः Optical Illusion: शर्त लगा लो! 7 सेकेंड में हाथियों के बीच दिल नहीं ढूंढ पाएंगे आप, चाहे तो आजमा लो