Paris Olympics: कभी नहीं हुई इतनी भव्य ओलंपिक सेरेमनी, तस्वीरों में देखें पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का हर एक रंग

Paris Olympics Opening Ceremony Photos: खूबसूरत सीन नदी पर नावों में परेड करते खिलाड़ियों के साथ पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज हो गया है.

1/11

रंगारंग उद्घाटन

पेरिस ओलंपिक खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को फ्रांस ने अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति के इतिहास, वास्तुकला की शानदार विरासत की बानगी दुनिया के सामने पेश की. ओलंपिक इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम से बाहर हुई. 

2/11

परंपरा से अलग

परंपरा से अलग छह किमी की परेड आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई जिसमें 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे और एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी. 

3/11

खेलों के महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत

समारोह में हिंदी का पुट भी देखने को मिला जो 'सिस्टरहुड' शीर्षक से पेश किए गए कार्यक्रम में मशहूर फ्रेंच महिलाओं के योगदान को याद करने के लिए छह भाषाओं में बनाये गए इंफो ग्राफिक्स की एक भाषा थी. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खेलों की शुरुआत की घोषणा की जिससे अगले 16 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत भी हो गई. 

4/11

आकर्षक उद्घाटन समारोह

उद्घाटन समारोह का आकर्षण सीन नदी पर खिलाड़ियों का मार्च था. कार्यक्रम की शुरूआत में कैमरा फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक पर था जब फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया. 

5/11

जमकर हुआ स्वागत

फ्रांस की वर्णमाला के क्रम के अनुसार टीमों का आगमन हुआ. पहले ओलंपिक खेलों के जनक यूनान का दल आया जिसके बाद शरणार्थी टीम आई. मेजबान फ्रांस का दल सबसे आखिर में आया जिसका प्रशंसकों ने जबरदस्त तालियों से स्वागत किया. 

6/11

भारतीय दल

भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की. भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी साड़ी और पुरूषों ने कुर्ता पायजामा पहना था. भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसमें भाग लिया. 

7/11

ऐतिहासिक इमारतों से गुजरीं नावें

नावें शहर की ऐतिहासिक इमारतों कैथेड्रल आफ नोत्रे डेम, लावरे म्युजियम और कुछ आयोजन स्थलों से होकर गुजरी. अमेरिकी पॉपस्टार लेडी गागा ने अपने सुरों से समा बांधा. उद्घाटन समारोह का निर्देशन थॉमस जॉली ने किया था.

8/11

रोचक रहा कार्यक्रम

कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये दुनिया भर में मशहूर मिनियंस और एक लापता मोनालिसा भी थे जो आखिरकार सीन नदी में तैरते मिले. शहर में उद्घाटन समारोह के लिए दो लाख से अधिक मुफ्त टिकट दिए गए थे जबकि एक लाख से अधिक टिकट बिके थे. 

9/11

सुरक्षा चाक चौबंद

उद्घाटन समारोह की सुरक्षा के लिये काफी चाक चौबंद उपाय किए गए थे और भारी तादाद में पुलिसबल तथा सैनिक जगह जगह तैनात थे. समारोह में 18वीं सदी की फ्रांसीसी क्रांति की बानगी देता भी एक भाग था.

10/11

अभूतपूर्व नजारा दिखा

आयोजकों ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक की चुनौतियों से पार पाते हुए पूरे शहर को उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनाकर अभूतपूर्व नजारा पेश किया. भारत के 117 खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले रहे हैं जिनमें 47 महिलाएं हैं. 

11/11

सबसे बड़ा समारोह

आयोजकों ने दावा किया है कि यह खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा समारोह होगा जिसे तीन लाख से अधिक लोग सीन नदी के किनारे और अरबों लोग टीवी पर देखेंगे. पेरिस में 1900 और 1924 के बाद तीसरी बार ओलंपिक हो रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link