देव दीपावली उत्सव पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बता दें कि इस साल देव दीपावली के मौके पर गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाकर मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने काशी पहुंचकर कहा कि काशी पूरे विश्व को प्रकाश देने वाली है और लोगों का पथ प्रदर्शन करने वाली है. हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी ने किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ी होती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पंजाब के किसानों को गुरु नानक की सीख भी याद दिलाई. मोदी ने कहा कि आज हम बदलाव की बात करते हैं लेकिन समाज और व्यवस्था में बदलाव के बड़े प्रतीक तो स्वयं गुरु नानक देव जी ही थे.
इसके साथ ही पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देखने पहुंचे. ये कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पूरा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर 50 हज़ार वर्ग मीटर में बन रहा है.
देव दीपावली उत्सव पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बता दें कि इस साल देव दीपावली के मौके पर गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाकर मनाया जा रहा है.
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ का दर्शन किया और पूजा में शामिल हुए.