प्रियंका चोपड़ा के 8 plunging ड्रेस लुक को करें चेकआउट

इन दिनों लगता है कि plunging ड्रेस का क्रेज हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड अदाकाराओं में भी है. यहां हम दिखाने जा रहे हैं प्रियंका के अबतक के बेस्ट आठ प्लजिंग आउटफिट लेकिन बता दें कि न सिर्फ प्रियंका बल्कि हर अदाकारा की पसंद बन चुकी है.

1 /9

प्रियंका चोपड़ा न सिर्फ देश स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी एक फैशन डीवा के रूप में जानी जाती है.

2 /9

प्रियंका को हर मौके पर कुछ अलग रूप में देखा जाता है.

3 /9

प्रियंका हमेशा अपने अलग लुक से लोगों को चौंंका देती हैं.

4 /9

पर प्रियंका के ज्यादातर लुक में एक चीज जरुर देखी गयी है कि प्रियंका को प्लंजिंग लुक काफी पसंद है.

5 /9

चाहे किसी भी पैटर्न का ड्रेस हो पर plunging लुक को प्रियंका कई बार कैरी करती देखी गई हैं.

6 /9

हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड में भी प्रियंका इस अवतार में दिखीं जिसने काफी सुर्खियां बटोरी.

7 /9

प्रियंका कई लोगों को फैशन गुरू हैं.

8 /9

प्रियंका जिस भी समारोह में पहुंचती है वहां वो आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं.

9 /9

प्रियंका ने इंडियन से लेकर वेस्टर्न ड्रेस के कई ट्रेंड शुरू किए हैं.